प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू जीएसटी 2.0 को ऐतिहासिक सुधार- सुनिल सोरेन

जागता झारखंड दुमका ब्यूरो


दुमका परिसदन में शनिवार को पूर्व सांसद सुनील सोरेन और भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू जीएसटी 2.0 को ऐतिहासिक सुधार बताया। इस दौरान जिला महामंत्री डॉ. पवन केसरी और जिला मीडिया सह प्रभारी नवल किस्कू भी मौजूद रहे।पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि नई व्यवस्था से आम जनता और छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी। अब जीवन व स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी पूरी तरह समाप्त हो गया है, वहीं 33 जीवनरक्षक दवाएँ भी करमुक्त कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि इस कदम से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों का आर्थिक बोझ कम होगा।जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि जीएसटी 2.0 से एक राष्ट्र – एक कर – एक बाजार‌ की अवधारणा और मजबूत हुई है। अब केवल दो स्लैब 5% और 18% लागू होंगे, जबकि तंबाकू, लक्ज़री कार और अन्य महंगी वस्तुओं पर 40% डिमेरिट टैक्स लगेगा। छोटे वाहन व रोजमर्रा की वस्तुएँ सस्ती होने से उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिलेगा।नेताओं ने कहा कि विपक्ष केवल अफवाह फैला रहा है, जबकि हकीकत यह है कि GST 2.0 आम जनता को राहत देने और अर्थव्यवस्था को गति देने वाला गेम-चेंजर साबित होगा। भाजपा कार्यकर्ता आने वाले दिनों में गांव-गांव जाकर लोगों को नई व्यवस्था की जानकारी देंगे।

जीएसटी 2.0 की प्रमुख बातें:

अब दो मुख्य स्लैब : 5% और 18% ,तंबाकू व लक्ज़री सामान पर 40% डिमेरिट टैक्स ,जीवन व स्वास्थ्य बीमा पूर्णतः GST मुक्त ,33 जीवनरक्षक दवाएँ टैक्स मुक्त, अन्य पर 5% ,छोटे वाहन व दैनिक उपभोग की वस्तुएँ सस्ती

Post a Comment

और नया पुराने