खाद वितरण में अनियमितता पर किसानों का हंगामा, सचिव पर कालाबाजारी का आरोप


जागता झारखंड संवाददाता यशवंत शर्मा तरहसी (पलामू) :तरहसी प्रखंड के सात पंचायतों में खाद वितरण को लेकर बुधवार को किसानों ने जोरदार हंगामा किया। ग्रामीणों ने सेलारी पैक्स सचिव हिरवर पांडेय पर खुलेआम कालाबाजारी करने का आरोप लगाया। किसानों का कहना है कि सरकार ने यूरिया की कीमत 266 रुपये प्रति बोरी तय की है, लेकिन सचिव उनसे 350 रुपये वसूल रहे हैं। ये सब काला बाजारी अधिकारी के मिली भगत से हो रहा है जब की अन्य दुकानों में 700 बोरी यूरिया खाद छुपा रुस्तम बिक्री हो रही है साथ ही पहले पैसे जमा कराने के बाद लंबे इंतजार करवाया जाता है।ग्रामीणों का आरोप है कि मंगलवार को 490 बोरी खाद आई थी, जिसमें से रात तक पैक्स परिसर में 140 बोरी मौजूद थी। लेकिन सुबह होते-होते ये बोरी पिकअप और टेंपो से पाटन व बरवाडीह भेज दी गई। कई किसानों से अग्रिम पैसा लिए जाने के बाद भी उन्हें खाद उपलब्ध नहीं कराया गया। जब किसानों ने खाद से लदे वाहन को रोकने की कोशिश की तो सचिव के हस्तक्षेप के बाद वाहन छोड़ना पड़ा। इससे आक्रोशित किसानों ने सचिव के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

किसानों ने प्रशासन से दोषी सचिव का लाइसेंस रद्द करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे प्रखंड मुख्यालय का घेराव करेंगे। वहीं, पैक्स सचिव हिरवर पांडेय ने खाद अन्य प्रखंड भेजे जाने की बात स्वीकार की, लेकिन ऊंची दर वसूले जाने पर कोई ठोस जवाब नहीं दे सके। किसानों का आंदोलन अब ठंडा पड़ने के बजाय और उग्र हो रहा है 

मौके पर उपस्थित रहे छेदी शर्मा मुकेश पासवान सुमंत मेहता ,संतोष कुमार ,मोंटी पासवान रमेश सिंह ,मनोज सिंह,अन्य दर्जनों किसान रॉस व्यक्त किया

Post a Comment

और नया पुराने