जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने दी चेतावनी – शिकायत मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई



जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा (गुमला): घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सचिवालय में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत द्वारा सभी पीडीएस दुकानदारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री भगत ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गरीब लाभुकों को उचित मात्रा में और समय पर राशन उपलब्ध हो सके। उन्होंने पीडीएस दुकानदारों से कहा कि प्रत्येक लाभुक का आधार सीडिंग, मोबाइल सीडिंग एवं ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए, ताकि जिला की परफॉर्मेंस में सुधार किया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि गरीब लाभुकों को मिलने वाले सभी सरकारी लाभ का दुकानदार अक्षरशः पालन करें। किसी भी प्रकार की शिकायत या अनियमितता सामने आने पर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से राशन वितरण प्रक्रिया तथा सामने आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा भी की। प्रदीप भगत ने पीडीएस व्यवस्था को पारदर्शी और लाभुक केंद्रित बनाने हेतु सभी आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान सभी पीडीएस दुकानदार उपस्थित रहे

Post a Comment

और नया पुराने