शिबू सोरेन और हरि नारायण सिंह को श्रद्धांजलि, "नशा पान एवं हिंसा मुक्त भारत" पर परिचर्चा
जागता झारखंड : रांची लोक सेवा समिति की स्थापना के 34 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राजधानी रांची में विशेष समारोह का आयोजन किया गया । यह आयोजन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं झारखंड रत्न दिशोम गुरु शिबू सोरेन तथा वरिष्ठ पत्रकार हरि नारायण सिंह की स्मृति को समर्पित किया गया । इस अवसर पर समाज के विभिन्न विभूतियों और संस्थाओं को सम्मानित किया गया और नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु जागरूकता संदेश दिया गया ।
"नशा एवं हिंसा मुक्त भारत" विषय पर परिचर्चा, प्रेरक विभूतियां व संस्थाओं का सम्मान तथा समिति की स्मारिका "प्रेरणा" कॉफी टेबल बुक का विमोचन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा ।
सम्मानित विभूतियां
इस वर्ष का 26 वन झारखंड रत्न सम्मान - 2025 स्वतंत्रता सेनानी अमानत अली अंसारी को आजीवन उपलब्धियां हेतु प्रदान किया गया । साथ ही रिन पास को स्वास्थ्य सेवा में शताब्दी योगदान, आईपीएस सरोजिनी लकड़ा को उत्कृष्ट पुलिस सेवा और डॉक्टर रूपा सिंह को शास्त्रीय संगीत में योगदान हेतु सम्मानित किया गया ।
विशिष्ट सेवा सम्मान
विशिष्ट सेवा सम्मान कि श्रेणी में शैलेंद्र कुमार पाठक को शास्त्रीय ध्रुपद गायन, प्रोफेसर मोहन आजाद को बोकारो में आजीवन उपलब्धि, दिलीप कुमार महतो को शिक्षा के क्षेत्र में, मुजीब कुरैशी को समाज सेवा, शशि भूषण राय को समाज सेवा, एजाजुल हसन सिद्दीकी को साहसिक पुलिस सेवा, डॉक्टर मुजफ्फर हुसैन को साहित्य लेखन, सुनैना को महिला शस्त्रीय पुलिस बल और ज्योति कुमारी को पुलिस सेवा में बेहतर योगदान के लिए विशिष्ट सेवा सम्मान मिला ।
महिला शक्ति को गौरवनित करने हेतु राष्ट्र महिला गौरव सम्मान से निगार सुल्तान को समाज सेवा, सरोज श्रीवास्तव को फूड एवं स्वास्थ्य में योगदान, सैय्यदा खातून (गुमला) को समाज कार्य, डॉ. मुर्नालिनी अखोरी को शास्त्रीय संगीत और डॉक्टर नेहा शर्मा को फिजियोथैरेपी सेवा में बेहतर कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया ।
हम लोग फूलों के गुलदस्ते की तरह हैं - डीआईजी नौशाद आलम
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि लोक सेवा समिति के अध्यक्ष सह पलामू प्रमंडल के डीआईजी नौशाद आलम ने कहा कि समाज के लिए सेवा का यह 34 वर्षीय सफर अनेक विभूतियां और साथियों के सहयोग से संभव हुआ है । हम उन महान विभूतियों को याद करते हुए आगे भी नई पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे ।वहीं उन्होंने कहा कि नशा पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है और इससे बचाव तभी संभव है जब परिवार और समाज मिलकर जागरूक हों । उन्होंने कहा कि "हम सब फूलों के गुलदस्ते की तरह हैं, मिलकर रहेंगे तो ही खूबसूरत और समृद्ध समाज का निर्माण होगा ।"
समारोह में अमानत अली अंसारी, चंचल भट्टाचार्य, प्रोफेसर हरविंदर सिंह, महादेव टोप्पो, बिरसा मुंडा के पोते बुधराम मुंडा, प्रोफेसर यासीन कासमी, मुकर्रम मदनी, समाजसेवी, शिक्षाविद, पत्रकार, प्रशासनिक अधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों की विभूतियां सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें