जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद ,भंडरा/लोहरदगा
: भंडरा सेन्हा सिमान अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय के समीप रविवार की देर शाम अचानक अगलगी की घटना में एक झोपड़ी जलकर राख हो गई। झोपड़ी बरही टंगरा टोली निवासी गंगू उरांव के 36 वर्षीय पुत्र इंद्रदेव उरांव की थी, जो उसमें छोटी-सी दुकान चला रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 5 बजे शाम में अचानक झोपड़ी से आग की लपटें उठने लगीं। आग इतनी तेजी से फैली कि झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया इस अगलगी में हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। मौके पर उपस्थित दुकान संचालक इंद्रदेव की पत्नी सुकमानिया उरांव के द्वारा बताया गया कि झोपड़ी में आग लगने का स्पष्ट कारण नहीं पता चल पाया है, ये भी बताया गया कि आज रविवार होने के कारण हमलोग दुकान नहीं खोले थे जब आग लगी उस समय हमलोग अपने खेतों में कार्य कर रहे थे तभी पड़ोसियों के द्वारा बता गया कि हमारे झोपड़पट्टी दुकान में आग लग गई लेकिन हम लोग जब तक पहुंचते दुकान में रखा चौकी, टेबल, बर्तन, कुर्सी, चटाई सहित हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। वही मौके पर उपस्थित कुछ स्थानीय लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन समय रहते आग पर काबू नहीं किया जा सका जिससे दुकान में रखा समान आग की लपटों में जल कर राख हो गया।
नशेडियों की जमावड़ा होने पर संदेह।
घटना के समय उपस्थित व्यक्तियों से आग कैसे लगा कारण पूछने पर कुछ लोगों के द्वारा दबे मुंह से आवाज आई कई बार यह दुकान जब रविवार के दिन बंद रहता है तो कुछ राहगीर लोग आ कर यहां गांजा पीना एवं धूम्रपान किया करते है जिससे हमें अंदेशा है उन्हीं लोगों की वजह से यह आग लगी है। बता दे ग्रामीण इंद्रदेव उरांव इस छोटी सी दुकान चला कर अपना और अपने बच्चों का जीवन यापन करते थे जिससे आगलगी के घटना से गरीब परिवार को भरी नुकसान उठाना पड़ गया।
एक टिप्पणी भेजें