जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा (गुमला) : बुधवार की सुबह गुमला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब बिशुनपुर थाना क्षेत्र के केचकी रुगड़ा टोली में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) के साथ मुठभेड़ में पुलिस ने तीन उग्रवादियों को मार गिराया और एक को जिंदा पकड़ने में कामयाबी हासिल की। मुठभेड़ में मारे गए उग्रवादियों में शामिल कुख्यात इनामी नक्सली लालू लोहरा पर पांच लाख रुपये का ईनाम घोषित था। वहीं संगठन का सुप्रीमो ब्रजेश यादव और उसका दाहिना हाथ विकास मौका पाकर भागने में सफल रहे।
गुप्त सूचना पर हुई बड़ी कार्रवाई
गुमला एसपी हरीश बीनजामा के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी का शीर्ष नेता ब्रजेश यादव अपने दस्ते के साथ बिशुनपुर थाना क्षेत्र के घने जंगलों में छिपा हुआ है। सूचना सत्यापन के बाद देर रात ही पुलिस ने कार्रवाई की योजना बनाई और तीन थाना क्षेत्रों—घाघरा, बिशुनपुर और पालकोट—की टीमों को मिलाकर विशेष अभियान शुरू किया। इसमें जगुआर की स्ट्राइक टीम और एजी की दो विशेष इकाइयों को भी शामिल किया गया।पुलिस दल रात में ही केचकी रुगड़ा टोली के जंगल में पहुंच गया और संदिग्ध घर को घेर लिया। जब सुबह हुई तो पुलिस की मौजूदगी भांपकर उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। करीब आधे घंटे तक चली भीषण मुठभेड़ में तीन उग्रवादी ढेर हो गए जबकि एक को नियंत्रित कर गिरफ्तार कर लिया गया।
मारे गए उग्रवादियों की पहचान
घटना में मारे गए उग्रवादियों की पहचान लालू लोहरा (सेन्हा, लोहरदगा), छोटू उरांव उर्फ सतेंद्र जी (होशिर, लातेहार) और सुजीत उरांव (लोहरदगा) के रूप में की गई है। इनमें लालू लोहरा पर राज्य सरकार की ओर से पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह संगठन की कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहा था।पुलिस ने घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, दो इंसास राइफल और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि यह बरामदगी यह साबित करती है कि जेजेएमपी की टीम किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थी।
फरार उग्रवादियों की तलाश जारी
मुकाबले के दौरान संगठन के शीर्ष नेता ब्रजेश यादव और उसका खास सहयोगी विकास घने जंगलों का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस का कहना है कि दोनों को पकड़ने के लिए इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी है। आसपास के गांवों में भी सुरक्षा बलों की गतिविधि को बढ़ा दिया गया है ताकि उग्रवादियों की आवाजाही पर रोक लग सके।
पुलिस की सख्त अभियान नीति
गुमला पुलिस अधीक्षक हरीश बीन जामा ने कहा कि उग्रवादियों पर अब सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस लगातार गुप्त सूचनाओं पर काम कर रही है और आने वाले दिनों में जेजेएमपी और अन्य उग्रवादी संगठनों पर और भी कड़ा शिकंजा कसा जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें