तेलंगाना सुरंग हादसे में मृत मजदूरों के आश्रितों को मुआवजा राशि का भुगतान

 



जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के द्वारा तेलंगाना राज्य के नागरकुरनुल जिले में घटित एस एल बी सी सुरंग हादसे में मृत दो मजदूरों के आश्रितों को कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम 1923 के तहत मुआवजा राशि का भुगतान किया गया। यह राशि कंपनी के द्वारा जिला प्रशासन को भेजी गई थी जिसे औपचारिक रूप से परिजनों को सौंपा गया।

मृतक संदीप साहू के परिवार को मुआवजा राशि प्रदान की गई जिसमें उनकी बहन पूर्णिमा कुमारी को तीन लाख रुपये और उनकी माता बिरसमुन्नी देवी को चार लाख इकहत्तर हजार पांच सौ तिरासी रुपये का चेक सौंपा गया। वहीं मृतक जगता क्षेस की माता मंगरी देवी को ग्यारह लाख इक्यासी हजार छह सौ उनसठ रुपये की राशि का चेक उपायुक्त के हाथों से दिया गया।

उपायुक्त ने परिजनों को संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि यह आर्थिक सहयोग कठिन परिस्थिति में परिवारों को आंशिक राहत प्रदान करेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन मजदूर परिवारों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर है तथा भविष्य में भी हर संभव सहयोग उपलब्ध कराता रहेगा। साथ ही संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि मजदूरों से संबंधित योजनाओं और सुरक्षा उपायों के प्रति निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि ऐसी परिस्थितियों में प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत मिल सके।

Post a Comment

और नया पुराने