कुडू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न
झारखण्ड सावादाता नवाज खान कुडू लोहरदगा
:बैठक कुडू में सीओ संतोष उरांव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुवा आयोजित शांति समिति बैठक को संबोधित करते हुए सीओ संतोष कुमार ने कहा कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी एवं करमा पर्व भाई चारे का निभाए सभी लोग भाई चारे के साथ आपसी सौहार्द से पर्व को मनाए वहीं उपस्थित शांति समिति सदस्यों के द्वारा विभिन्न तरह के अन्य समस्याओं पर भी चर्चा किया गया इस मौके पर कुडू थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा की त्यौहार भाई चारे के साथ मनाएं कुछ ऐसा ना करें जिससे किसी तरह का गलत अफवाह फैले और क्षेत्र में शान्ति भंग ना हो शांति समिति सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र में पर्व के दौरान आपसी सौहार्द को कायम रखने में योगदान देते हुए अपने कर्तव्य का निर्वाहन करे इस मौके पर कुडू उप प्रमुख एनुल अंसारी ने कहा की सभी कॉम मिलजुल कर आपसी रंजिश को हटाकर पर्व को सफल बनाएं एवं मिसाल कायम करें ईस मौके पर अंचलाधिकारी संतोस उरांव, कुडू थाना प्रभारी मनोज कुमार,कुडू उप प्रमुख एनुल अंसारी एवं थाना के स्टॉप कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष कमरुल इस्लाम ,आदिवासी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अवधेश उरांव, सद्भावना मंच के सलीम अमीर ,कांग्रेस नेता हलीम अंसारी, बीजेपी नेता संजय चौधरी, कांग्रेस नेता नईम खान ,खुर्सीद खान, कनवर लाल खान ,बबलू मुण्डा ,कुलदीप उरांव ,सजाद अंसारी ,बिश्राम उरांव, सुबोद उरांव, सलीम अमीर ,आजसू नेता ईकबाल आलम ,संजय कुमार साहू ,अमीत बैठा ,बैजनाथ सीह, विजय ठाकुर,राजू उराँव, शमशाद अंसारी,मो अफरोज,इस्तेयाद अंसारी,सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें