कुड़ू मे युवा मोमिन कॉन्फ्रेंस प्रखंड कमिटी का हुआ विस्तार अध्यक्ष बने सैनुल अंसारी

युवा मोमिन कॉन्फ्रेंस प्रखंड कमिटी के विस्तार से मोमिन कॉन्फ्रेंस होगी मजबूत:ऐनुल अंसारी

जागता झारखण्ड संवादाता नवाज खान कुड़ू लोहरदगा


जिले के कुड़ू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुंदरू में यूथ मोमिन कॉन्फ्रेंस की एक आवश्यक और रणनीति बैठक युवा मोमिन कॉन्फ्रेंस के लोहरदगा जिलाध्यक्ष ऐनुल अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बीच बैठक में कुड़ू युवा प्रखंड कमिटी का गठन कर विस्तार किया गया। जिसमें प्रखंड अध्यक्ष सैनुल अंसारी को बनाया गया। साथ ही उपाध्यक्ष अफरोज अंसारी, शहजाद अंसारी, समद अंसारी और सहबान अंसारी को बनाया गया। इसी तरह महासचिव के तौर पर अनवर अंसारी, मोइन अंसारी,जुनेद अंसारी, वसीम अंसारी को जिम्मेदारी दी गई। वहीं सचिव अबुशमा अंसारी, अताउल अंसारी, आरिफ अंसारी को बनाया गया। मौके पर मोमिन कॉन्फ्रेंस के युवा जिलाध्यक्ष ऐनुल अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रखंड मे मोमिन कॉन्फ्रेंस का युवा कमिटी के विस्तार से मोमिन कॉन्फ्रेंस होगी मजबूत प्रखंड कमिटी के पदाधिकारियों से कहा कि आगामी मोमिन कॉन्फ्रेंस सम्मेलन को ऐतिहासिक और भव्य तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु आप सभी को जो जिम्मेवारी दी गई है उसे सभी लोग पूरी तरह से ईमानदारी पूर्वक निभाएंगे और समाज को जोड़ते हुए मोमिनों के मुद्दे पर काम करेंगे। ऐनुल अंसारी ने कहा कि लोहरदगा सदर प्रखंड स्थित नया नगर भवन में आगामी 14 सितंबर को जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस के तत्वाधान मे सम्मेलन आयोजित किया जाना है, जिसमें मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष के अलावा कई दिग्गज शामिल होंगे। उन्होंने कार्यक्रम में कुड़ू प्रखंड क्षेत्र से हजारों की तादाद में शामिल होने हेतु सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अभी से ही डोर-टू-डोर जनसंपर्क चलाकर इसकी जानकारी देते हुए लोगों को प्रोग्राम में शामिल होने हेतु प्रेरित करें, ताकि कार्यक्रम में मोमिनों की उपस्थिति समाज को एकजुट करने में मददगार साबित हो सके। युवा जिलाध्यक्ष ऐनुल अंसारी ने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो भी जिम्मेदारियां सौंपी गई है उसपर सौ फीसदी खरा उतरने का कार्य कर दिखाएं। जिससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। इसके लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को आमंत्रित करें मौके पर नव नियुक्त सभी प्रखंड पदाधिकारियों ने कहा कि 14 सितंबर को सम्मेलन मे हम प्रखंड क्षेत्र से ज्याद से ज्याद मोमिनों को लेकर शामिल होंगे इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष परवेज आलम,वारिश अंसारी, नसीम अंसारी,अफरोज अंसारी,जसीम अंसारी,कुर्बान अंसारी, सहजान अंसारी,सुहेल अंसारी,आरिफ अंसारी,इम्तियाज अंसारी,असलम खान,मोहम्मद परवेज आलम,शमशेर अंसारी, मुनेर अंसारी, मनीरुद्दीन अंसारी, वसीम अंसारी,मिन्हाज खान आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने