कुडू में जश्ने ईद मिलाद उन नबी का जुलूस बड़ी शान से निकाला गया

जागता झारखण्ड संवादाता नवाज खान कुडू



:
में जश्ने ईद मिलद उन नबी का जुलूस निकाला गया जिसमें मुख्य रूप से जुलूस में शामिल हुए जनाब मोलाना सहनवाज रजा मोलाना अब्दुर रहमान मोलाना अहमद रजा मोलाना अर्सद रजा मोलाना दानीश रजा मोलाना समीम अहमद हाफीज माजीद खान हाफीज असगर रजा हाजी सुलतान अंसारी एनूल अंसारी सलीम अमीर एकबाल खान कमरूल इस्लाम तनवीर गौहर जुनाब आलम वारीस अंसारी मिन्हाज खान रजी अंसारी सहबान अन्सारी अनीश कोरैसी नवाज खान नईम अंसारी गुलजार खान अबूल अंसारी साह आलम कलाम अंसारी कलीम अंसारी खुर्सीद खान असगर खान धन्नू खान सहाबूल राय सोनू कोरैसी वसीम रजा असलीम खान मिन्हाज खान इम्तियाज खान बसीर अंसारी अमीन अंसारी ईदरीश खान अकरम साह साजीद अंसारी रिन्कु खलीफा असलम खान प्रवेज अंसारी रजाक अहमद ईदरीश खान हफीज खान कयुम खान छोटे अंसारी सीटू खलीफा सकील दारून खलीफा सकील खान एवं सभी गाँव लोग शामिल हुए 

 मुस्लिम समुदाय ने ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर जुलूस निकाला इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे जुलूस कुडू ब्लोक मुख्य मार्ग से प्रारंभ हुआ और पूरे कुडू में जुलूस घुमा पुराना पेट्रोल पंप के सामने घुम कर अंत में सहबान के घर पास समापन हुआ इस अवसर पर विभिन्न संगठनों और संस्थाओं द्वारा जुलूस का स्वागत किया गया


ईद मिलाद उन नबी का महत्व


ईद मिलाद उन नबी इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है इस दिन को लेकर लोगों के बीच मानना है कि यह दिन पैगंबर मुहम्मद के जन्म दिन है


जुलूस की गतिविधियाँ

- जुलूस में मोहम्मद साहब की शान में नात शरीफ पढ़ी गई और उनके जीवन पर चर्चा की गई जुलूस में शामिल लोगों द्वारा आपसी भाईचारा और अमन के साथ जीवन व्यतीत करने का संदेश दिया जुलूस समापन के बाद फतिया खानी की गई ईस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की व्यवस्था की गई थी जिसमे मुख्य रूप से थाना प्रभारी मनोज कुमार एवं अंचल अधिकारी संतोष उरांव मुर्चा समाले हुए थे और जुलूस के साथ साथ थे।


Post a Comment

और नया पुराने