पाखर पंचायत में लगा जन सुरक्षा कैंप

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा


:  लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड अंतर्गत पाखर पंचायत के तीसिया सामुदायिक भवन में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता कार्यक्रम एवं जन सुरक्षा कैंप आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य रूप से FLC काउंसलर अनिल कुमार, स्वधार फिनऐक्सेस इंचार्ज आशीष कुमार एवं ट्रेनर ममता कुमारी ने ग्रामीणों को विभिन्न वित्तीय और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और सुकन्या समृद्धि योजना के लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया।

साथ ही ग्रामीणों को डिजिटल बैंकिंग की सुविधा, नियमित बचत की आदतें, बीमा एवं पेंशन योजनाओं से जुड़ने के महत्व और धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए गए। इस अवसर पर किसको शाखा प्रबंधक, बैंक सखी, JSLPS कैडर के सदस्य एवं तीसिया ग्राम के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को वित्तीय दृष्टि से सशक्त बनाना और बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना था। उपस्थित ग्रामीणों ने न केवल योजनाओं का महत्व समझा बल्कि यह भी संकल्प लिया कि वे इस जागरूकता को अपने गाँव तक पहुँचाएंगे। यह शिविर ग्रामीणों की आर्थिक साक्षरता बढ़ाने और सुरक्षित भविष्य की दिशा में प्रेरित करने में सफल सिद्ध हुआ।

Post a Comment

और नया पुराने