पर्व है सभी का, मिलकर मनाएं त्यौहार :उपायुक्त डॉ. ताराचंद
विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।: पुलिस अधीक्षक रिज़वी
जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा
: उपायुक्त डॉ. ताराचंद की अध्यक्षता में नया नगर भवन, लोहरदगा में दुर्गा पूजा-2025 को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा धर्म पर अधर्म, सत्य पर असत्य और वर्तमान में गंदगी पर सफाई की जीत का प्रतीक है। नागरिकों को जागरूक, संवेदनशील और उत्सुक रहना चाहिए। लोहरदगा का गौरवशाली इतिहास और गंगा-जमुनी परंपरा हमें आपसी सौहार्द का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि सभी पर्व-त्योहार किसी एक धर्म या समुदाय के नहीं, बल्कि सभी के मिलकर मनाने के उत्सव हैं।
आम नागरिक ही प्रशासन के आंख, नाक व कान
उपायुक्त ने कहा कि जिन अवसरों पर जिला प्रशासन की टीम मौजूद नहीं रहती है उन अवसरों पर आम नागरिक ही जिला प्रशासन के आंख, नाक व कान होते हैं। उनके द्वारा दी गई सूचनाएं महत्वपूर्ण होती हैं।
उच्चतम न्यायालय व सरकार के दिशा-निर्देशों का करें पालन
उपायुक्त ने पर्व-त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए पूजा समितियों व आयोजकों को दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा। सभी लाइसेंसी पंडालों में सीसीटीवी, अग्निशामक यंत्र व पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम अनिवार्य होंगे। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे प्रतिबंधित रहेगा। तोरण द्वार मार्ग अवरोधक न बने और फायर तथा एंबुलेंस वाहनों का मार्ग सुगम रहे। पंडाल निर्माण में बिजली के तारों का ध्यान आवश्यक है। खाद्य निरीक्षक द्वारा मिठाई व दूध उत्पादों की जांच होगी। असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। प्लास्टिक का उपयोग वर्जित है तथा कचरे के लिए डस्टबिन रखना अनिवार्य किया गया है।
किसी भी गलत मैसेज को नहीं करें फॉरवर्ड
उपायुक्त ने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह या गलत मैसेज को सोशल मीडिया पर पोस्ट या फॉरवर्ड नहीं करें। ऐसे किये जाने पर कानूनी कार्रवाई के प्रावधान निहित किये गये हैं। समाज के बड़े-बुजुर्ग इस दिशा में किशोरों व युवाओं पर नियंत्रण रखें। किसी भी कार्यक्रम में भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले भाषण ना दिये जायें।
पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिज़वी ने ये कहा
पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिज़वी ने बैठक में कहा कि जिले में शांति और विधि-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल जमीनी स्तर पर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाने वाला या आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आमजन को सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से प्रयोग करने की सलाह दी गई है। रिज़वी ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और आपसी सौहार्द बनाए रखें। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग राज्य स्तर पर भी की जा रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी।
बैठक में विद्युत कार्यपालक अभियंता, प्रशासक नगर परिषद व सिविल सर्जन द्वारा भी व्यापक तैयारियों की जानकारी दी।
बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, सिविल सर्जन डॉ राजू कच्छप, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, सांसद प्रतिनिधि आलोक साहू समेत जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व बड़ी संख्या में जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें