लोहरदगा शंख नदी के पास मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया

जागता झारखंड संवाददाता सनाउल्लाह अंसारी लोहरदगा


  : लोहरदगा जिले में गुरुवार को शंख नदी के पास मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान लोहरदगा थाना प्रभारी के निर्देश पर संचालित किया गया। अभियान का नेतृत्व एएसआई मुकेश कुमार ने किया। अभियान के दौरान कई मोटरसाइकिल चालकों की जांच की गई, जिनसे वाहन के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट उपयोग तथा ट्रैफिक नियमों के पालन की जानकारी ली गई। इस दौरान पुलिस ने लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और हेलमेट पहनने की सलाह भी दी।एएसआई मुकेश कुमार ने बताया कि इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाते रहेंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और लोगों में जागरूकता फैलाई जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस का मकसद केवल चालान काटना नहीं है, बल्कि लोगों को सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित करना प्राथमिकता है। स्थानीय लोगों ने भी इस अभियान का स्वागत किया और इसे सड़क सुरक्षा के लिए जरूरी कदम बताया।

Post a Comment

और नया पुराने