जागता झारखण्ड संवाददाता नवाज खान कुडू
: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बड़की चाँपी के छः प्रतिभाशाली भैया-बहनों को प्रांत स्तरीय संस्कृति ज्ञान प्रश्नमंच प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना किया गया। यह प्रतियोगिता विद्या विकास समिति झारखंड द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ललमटिया गोड्डा में आयोजित की गई है। विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता लोहरदगा में चयनित बहन कृति कुमारी, भैया दिनेश महतो और अभिनव पाठक शिशु वर्ग में गुमला विभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे, वहीं बहन किरण कुमारी, सुनैना कुमारी, और भैया ओमप्रकाश महतो, किशोर वर्ग में गुमला विभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में झारखंड प्रांत के विभिन्न विद्यालयों से आए भैया-बहन अपनी ज्ञान और बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन करेंगे। भैया-बहनों को विद्यालय प्रबंध कारणी समिति के अध्यक्ष भूषण प्रसाद, सचिव यदुनंदन तिवारी, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, एवं समस्त सदस्य, प्रधानाचार्य मनोहर मोदी, और आचार्य, दीदी जी ने शुभकामनाएं दी। भैया-बहन इस प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साहित और पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे थें। प्रधानाचार्य ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि भैया बहन अच्छा प्रदर्शन करेंगे और गुमला विभाग एवं अपने विद्यालय का नाम प्रांत में रोशन करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें