लोहरदगा सदर अस्पताल की अव्यवस्था पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री, अधिकारियों को फटकारकर दिए सुधार के निर्देश

मंत्री इरफान अंसारी ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण 


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा

:
लोहरदगा जिले के सदर अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने औचक निरीक्षण के दौरान कड़ी नाराजगी जताई। निरीक्षण में सामने आया कि अस्पताल का आईसीयू वार्ड पूरी तरह बंद पड़ा हुआ है, आवश्यक मशीनें लंबे समय से खराब हैं, जांच घरों पर ताले लटक रहे हैं और डॉक्टरों की लापरवाही से मरीजों को गंभीर परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस स्थिति को देखकर मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों को कड़े शब्दों में फटकार लगाई।

डॉ. अंसारी ने सिविल सर्जन और स्वास्थ्य उपाधीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिए कि अस्पताल में व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों की जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लापरवाही बख्शी नहीं जाएगी। मंत्री ने मौके पर ही आश्वासन दिया कि जिले में जल्द ही नए अस्पताल भवन का निर्माण शुरू किया जाएगा, जिसमें आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी और लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ मिलेंगी।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार की प्राथमिकता आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराना है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सुधार कार्य समय पर नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल में अव्यवस्था देखने आए मरीजों ने भी मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएँ रखीं। इस औचक दौरे से जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है और अधिकारी अब व्यवस्थाओं में सुधार के लिए सक्रिय हो गए हैं। मंत्री की सख्ती से लोगों में उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में अस्पताल की स्थिति में ठोस परिवर्तन होगा।


Post a Comment

और नया पुराने