जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा
: शनिवार को लोहरदगा जिला के 19 सरकारी विद्यालयों ने विद्यालय प्रमाणीकरण में सफलता प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया। इनमें दो विद्यालयों को गोल्ड, 16 को सिल्वर और एक को कांस्य पदक मिला। शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने सभी विद्यालयों को सम्मानित किया। प्राधानाध्यापकों व शिक्षकों को शॉल, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। उपायुक्त ने कहा कि शिक्षक अपनी कमियों को दूर कर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उनका भविष्य संवारें। राज्य सरकार ने शिक्षकों का चयन प्रतिष्ठित परीक्षा के माध्यम से किया है, इसलिए बच्चों का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रायः अभावग्रस्त क्षेत्र से आते हैं, जिन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रमाणीकरण प्रक्रिया में शिक्षकों-विद्यार्थियों की उपस्थिति, विषयवार मूल्यांकन, पाठ योजना निर्माण, प्रार्थना सभा, परिसर की स्वच्छता और छात्र हितकारी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन को शामिल किया गया। गोल्ड विजेता विद्यालयों में पीएमश्री राजकीयकृत मध्य विद्यालय नवाड़ीपाड़ा और उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी शामिल हैं, वहीं सिल्वर व कांस्य के लिए 17 अन्य विद्यालयों को सम्मानित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें