जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा
: शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत लोहरदगा के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय हिंदू लोहरदगा में विशेष स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत और उपायुक्त डॉ. ताराचंद मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों को स्वच्छता शपथ दिलाने से हुई। सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। मन को स्वच्छ और निर्मल रखना भी आवश्यक है। उन्होंने प्लास्टिक का उपयोग कम करने, पर्यावरण के अनुकूल वस्तुओं के प्रयोग और कचरा डस्टबिन में डालने की आदत अपनाने पर बल दिया। उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने कहा कि प्रत्येक स्थान में ईश्वर का वास होता है, इसलिए सभी जगह साफ-सफाई बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने झारखंड की सांस्कृतिक परंपरा को स्वच्छता के दृष्टिकोण से समृद्ध बताते हुए कहा कि राज्य को स्वच्छता के क्षेत्र में कई पुरस्कार मिले हैं। स्वच्छता केवल शरीर और पर्यावरण की ही नहीं बल्कि मन की भी होनी चाहिए, जिससे जीवन में बड़ा सकारात्मक बदलाव आता है। साफ-सफाई अभियान में सांसद, उपायुक्त, सांसद के निजी सचिव आलोक साहू, जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर, सहायक शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी एमलेन सुरीन, प्रधानाध्यापक निच्छल मिंज, सभी शिक्षक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
एक टिप्पणी भेजें