लोयाबाद ठाकुरवाड़ी शिव मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर ग्रामसभा आयोजित

 


जागता झारखंड धनबाद ब्यूरो जितेंद्र चौधरी : लोयाबाद। ठाकुरवाड़ी शिव मंदिर प्रांगण में बुधवार को मंदिर पुनःनिर्माण को लेकर ग्रामसभा का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता शंभू सर ने की जबकि संचालन मनोज मुखिया ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बाघमारा विधायक शत्रुध्न महतो उपस्थित हुए। सभा में ठाकुरवाड़ी मंदिर कमिटी के पदाधिकारियों ने बताया कि यह शिव मंदिर कई साल पुराना और प्राचीन धरोहर है, जो अब जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। यह लोयाबाद क्षेत्र का एकमात्र शिव मंदिर है,जहां दूर दराज़ के श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते हैं। मुख्य अतिथि विधायक शत्रुध्न महतो ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिर प्रबंधन पहले एक विधिवत कमिटी गठित करे। इसके बाद जर्जर मंदिर पुनर्निर्माण का खर्च और योजना का विवरण उपलब्ध कराए। विधायक ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही मंदिर का शिलान्यास कर नए सिरे से भव्य एवं आकर्षक स्वरूप में निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। इसी दौरान लोयाबाद कार स्टैंड के ड्राइवर भी अपनी समस्याएँ लेकर विधायक के पास पहुंचे। उन्होंने स्टैंड में चालान शेड बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। विधायक ने इस मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि लोयाबाद काली मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य भी इस समय चल रहा है। सभा के दौरान यह घोषणा हुई थी कि बैठक के बाद सभी काली मंदिर जाकर चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे। हालांकि, विधायक शत्रुध्न महतो काली मंदिर के निरीक्षण के लिए नहीं पहुंचे और चर्चा केवल सभा तक ही सीमित रह गई। सभा में पार्षद महावीर पासी जय प्रकाश पांडे,दिनेश रवानी,विनय चौहान अरुण गुप्ता बिजेंद्र पासवान सुनील शर्मा शंकर केशरी प्रदीप गुप्ता पूनम देवी लाखों देवी,सुशीला देवी,संजय चौधरी,दीपक गुप्ता,बदल तिवारी आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे

Post a Comment

और नया पुराने