जागता झारखंड धनबाद ब्यूरो जितेंद्र चौधरी : लोयाबाद। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निर्देशन पर मंगलवार को लोयाबाद थाना क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व पुटकी विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनिष्ठ विद्युत अभियंता सूरज दास ने किया। उनके साथ सहायक अभियंता मंतोष रवानी, सारणी पुरुष संजीत महतो और कुशल श्रमिक परवेज आलम मौजूद थे।
अभियान के दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर बिजली चोरी का मामला सामने आया।
पहला मामला: लोयाबाद पावर हाउस स्टेशन रोड बस्ती स्थित राहुल कुमार (पिता विजय कुमार राम) के घर पर छापेमारी की गई। यहां मीटर बाईपास कर चोरी की बिजली का उपयोग करते पाए जाने पर 8000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
दूसरा मामला: गफ्फार अंसारी (पिता गुलाम अंसारी) के घर पर मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करते पकड़ा गया। इस पर 16002 रुपये का जुर्माना ठोका गया। दोनों जगहों से चोरी में प्रयुक्त तार काटकर जब्त कर लिए गए और मौके पर जप्ती सूची तैयार की गई। अभियंता सूरज दास के लिखित आवेदन पर दोनों आरोपियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम की संबंधित धाराओं में लोयाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
छापेमारी की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोग सतर्क हो गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें