ग्राम बेयासी मे करमा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 जागता झारखंड ओबैद आलम


:
ग्राम बेयासी में इस बार करमा पर्व बड़े हर्ष उल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया| सुबह से ही गांव की गलियों में चहल- पहल और उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा था, महिलाएं और युवतियां पारंपरिक परिधान में सुसज्जित होकर गीत गाती हुई कर्मडाली लेने जंगल की ओर गई| लौटकर उन्होंने कर्मडाली को गांव के आखरा में स्थापित किया और पूजा अर्चना की. गांव के बुजुर्गों ने कर्म कथा सुनाई, जिससे सभी को कर्म धर्म और प्रकृति प्रेम का संदेश मिला| इस अवसर पर पुरुषों और युवाओं ने नगाड़ा एवं मांदर की थाप पर नृत्य किया| बच्चे भी आकर्षक परिधानों में उत्सव का आनंद लेते रहे| पूरे ग्राम में भाईचारे और सामूहिक आनंद की झलक देखने को मिली| इस पर्व में सभी ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी तथा परंपरागत व्यंजन बनाकर मिल बैठकर खाएं| सचमुच, ग्राम बेयासी में कर्म का यह पर्व सामाजिक एकता प्रकृति के सम्मान और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण का अनोखा प्रतीक बनकर मनाया गया।

Post a Comment

और नया पुराने