जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा (गुमला) : घाघरा थाना क्षेत्र के पोढ़ा गांव में रुकी पंचायत के मुखिया भीम उरांव के पुत्र 8 वर्षीय बालक पृथ्वी उरांव का शव कुएं से बरामद किया गया। मृतक सोमवार से घर से लापता था और तीन दिनों तक खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। बुधवार की सुबह परिवार के सदस्यों को कुएं के पानी के ऊपर उसका शव तैरता दिखाई दिया। यह कुआं मुखिया के घर के बिल्कुल बगल में स्थित है, जिसमें कोई मुंडेरा नहीं है। सूचना पाकर घाघरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया। शुरुआती जांच में बरसात के मौसम में खेलने या कुएं के पास से गुजरते समय पैर फिसल जाने से दुर्घटना की संभावना जताई जा रही है। मृतक बालक के आकस्मिक निधन से परिजन शोक में डूबे हुए हैं ।


.jpg)
एक टिप्पणी भेजें