जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा (गुमला) : घाघरा प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं झाड़ू लगाकर सफाई की शुरुआत की और प्रखंड के सभी कर्मियों तथा आम जनता से स्वच्छता को अपनी रोज़मर्रा की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाने का आग्रह किया। दिनेश कुमार ने कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही एक स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने प्रखंड की सभी पंचायतों में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोगों से खुले में कूड़ा फेंकने से बचने और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील की। प्रखंड कार्यालय परिसर में सफाई अभियान में कर्मी और स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर स्वच्छता का संदेश दिया तथा स्वच्छता के प्रति सजग रहने और अपने परिसर को साफ सुथरा बनाए रखने का संकल्प लिया।
एक टिप्पणी भेजें