जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा
:अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रऊफ अंसारी और सेक्रेटरी शाहिद अहमद बेलू ने ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर जिले के सभी मुस्लिम समुदाय और अमन पसंद लोगों को हार्दिक मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि 1500 साल पुराने इस रोज़ की याद में लोहरदगा में उमड़ा आशिक-ए-रसूल का जनसैलाब अपनी मिसाल पेश करता है। जुलूस-ए-मोहम्मदी में बड़ी तादाद में लोगों की शिरकत यह दर्शाती है कि समाज में एकता और भाईचारे की मजबूत भावना मौजूद है। सदर अब्दुल रऊफ अंसारी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेक्रेटरी शाहिद अहमद बेलू और अंजुमन के सभी सदस्यों की मेहनत की सराहना की। साथ ही मस्जिदों के इमाम, मदरसों के नाज़िम और नौजवानों का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सक्रियता और अनुशासन के कारण जुलूस ऐतिहासिक और यादगार बना। जगह-जगह नौजवानों ने फल, बिस्किट, खजूर और अन्य सामान वितरित कर जुलूस में सेवा भावना का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में भी इसी जज़्बे, अनुशासन और आपसी एकजुटता को कायम रखना जरूरी है, ताकि समाज में अमन और भाईचारा मजबूत हो सके। जुलूस की सफलता पर उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सुरक्षा बलों और सभी नौजवान कमेटियों को तहे दिल से धन्यवाद दिया। इस्लामिया अंजुमन ने साफ संदेश दिया कि ईद मिलादुन्नबी सिर्फ खुशी का दिन नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे, सहयोग और शांति का प्रतीक भी है।
एक टिप्पणी भेजें