लोहरदगा में नशा विरोधी अभियान की बड़ी सफलता, 2.5 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा


: लोहरदगा पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.5 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान पुराना शुक्र बाजार निवासी बसंत गोस्वामी के पुत्र जीतन गोस्वामी उर्फ सेठी के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने बीएस कॉलेज मोड़ के समीप गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, जहां जीतन संदिग्ध हालात में पाया गया। पुलिस को देख वह भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 11 पुड़िया में कुल 2.5 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई।


प्रारंभिक पूछताछ में जीतन ने अपने कई साथियों और ब्राउन शुगर के स्रोत के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में सदर थाना कांड संख्या 179/2025 दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 17 (ए), 21 (ए), 22 (ए), 29 के तहत मामला कायम किया और आरोपी को जेल भेज दिया। लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि शहर क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबारियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।


छापेमारी दल का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा ने किया। इसमें थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर समेत कई पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे। पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जारी अभियान में बड़ी सफलता है और आगे भी ऐसी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी

Post a Comment

और नया पुराने