जागता झारखंड मंडरो संतोष उपाध्याय :।स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में मंडरो प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीरामचौकी पूर्वी मुस्लिम टोला में शिक्षक संग अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा सकीना बीबी ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी मंडरो मो.एहसान अहमद मौजूद थे।उन्होंने उपस्थित सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चों के नामांकन के साथ साथ उन बच्चों की विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने की आवश्यकता है।साथ ही विभाग द्वारा छात्र छात्राओं को दी जा रही सभी सुविधाओं की विस्तृत रूप से जानकारी भी दिया। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधान सहायक अध्यापक अब्दुल अंसारी एवं अन्य शिक्षक सहित सैकड़ों अभिभावक एवं समिति के सदस्य मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें