आंगनबाड़ी केंद्र में हालात बेहद जर्जर कभी भी हो सकती है घटना

जागता झारखंड संवाददाता ओबैद आलम


बेड़ो प्रखंड के नर्कोपी थाना क्षेत्र के ग्राम करकरी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है,आंगनबाड़ी केंद्र के चारों ओर जल जमाव और लंबे-लंबे घास हो गए हैं. जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई अक्सर बाधित हो जाती है| बरसात के समय स्थिति और भी गंभीर हो जाती है| पानी भरने से कई दिनों तक कक्षाएं बंद करनी पड़ती है, स्थानीय लोगों का कहना है कि खराब हालत के कारण बच्चे गर्भवती महिलाएं एवम अभिभावकों को भय बना रहता है की कहीं जहरीले कीड़े या सांप ना घुस जाए| आंगनबाड़ी सेविका ममता कुमारी ने बताई की यह इमारत पिछले 6 वर्ष से जर्जर पड़ा है, और लगातार बारिश होने के कारण छत से पानी भी टपकता है,!

Post a Comment

और नया पुराने