मंगलहाट में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर निकाला गया भव्य कलश यात्रा

 








प्रदीप मंडल जागता झारखंड राजमहल संवाददाता :। राजमहल विधायक मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा ने राजमहल प्रखंड के मंगलहाट स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति मंगलहाट के माध्यम से आयोजित कलश यात्रा का फीता काटकर व नारियल फोड़कर शुभारंभ किए कलश यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल थे पूजा समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र दास, सचिव राजेश मंडल, कोषाध्यक्ष शंकर साधन बोस, दिलीप कर्मकार,राजेश साहा,अजय दास, विकास यादव, दुर्गा मंडल , श्रवण मंडल सहित अन्य ने विधायक को अंग वस्त्र एवं चुनरी भेंट कर स्वागत किया. मौके पर मौजूद झामुमो युवा मोर्चा जिला सचिव सह विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू , राजमहल सीओ मो युसूफ व थाना प्रभारी मोहम्मद हसनैन अंसारी को भी अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया कलश यात्रा में लगभग 5 हजार से अधिक लोग शामिल थे। विधायक ने कहा कि मंगलहाट दुर्गा मंदिर के माध्यम से भव्य आयोजन दुर्गा पूजा के अवसर पर की जाती है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से समिति से उनका पुराना संबंध है और पूजा एवं आयोजन में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासनिक पदाधिकारी सजगता पूर्वक कार्य करेंगे।मौके पर समिति के सदस्य संटू यादव, श्रवण मंडल, पाकड़ मंडल, नगरदीप मंडल सुदर्शन पासवान, भोलू मंडल, सूरज मंडल, विमल साह,सिकेश साहा ,आदि।

Post a Comment

और नया पुराने