जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा
: जिला प्रशासन लोहरदगा की ओर से आयोजित मासिक मीडिया संवाद कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया को चौथा स्तंभ माना गया है, इसलिए खबरों के प्रकाशन से पहले उनकी सत्यता की पुष्टि करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि तथ्यों पर आधारित पत्रकारिता ही समाज में विश्वास बनाए रख सकती है।
प्रशासनिक कार्य और निगरानी
मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ, जिम्मेदारी से करें अपने दायित्वों का निर्वहन : डॉ ताराचंद कि नगर क्षेत्र में सीसीटीवी की मदद से महत्वपूर्ण गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। सदर अस्पताल की भी सतत निगरानी की जा रही है ताकि चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हो सके।
हाथी विचरण और प्रशिक्षण
कुडू समेत अन्य क्षेत्रों में हाथियों की गतिविधियां बढ़ी हैं। उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि वे हाथियों के निकट न जाएं और बताया कि हाथी को डायवर्ट करने के लिए विशेष प्रशिक्षण की जरूरत है। वन विभाग राज्य स्तरीय हेल्पलाइन (1800-88-92633) पर शिकायतें दर्ज करने की सुविधा भी दे रहा है।
सड़क और स्वास्थ्य योजनाएं
बारिश के बाद जिले में स्वीकृत व अधूरी सड़कों व पुलों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान चला रहा है, जिसके अंतर्गत प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण और रोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
शिक्षा विभाग की पहल
शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए नई नियुक्तियां हुई हैं। जिला के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों और पीएमश्री विद्यालयों में विज्ञान प्रयोगशालाएं स्थापित की गई हैं। साथ ही आईसीटी चैंपियनशिप: झारखंड ई-शिक्षा महोत्सव 2025 आयोजन भी विद्यालयों में शुरू हुआ है।
अन्य विभागीय उपलब्धियां
परिवहन विभाग ने वाहन जांच अभियान में 1052 वाहनों से दंड वसूल किया और 25 हिट एंड रन मामलों में मुआवजा दिया।आपदा प्रबंधन विभाग ने डूबने, वज्रपात, सर्पदंश और ओलावृष्टि से प्रभावित मामलों में राहत राशि प्रदान की।समाज कल्याण विभाग के तहत पोषण अभियान 16 अक्टूबर तक जारी रहेगा।जनजाति विकास अभिकरण और आपूर्ति विभाग की विभिन्न योजनाओं से आमजन लाभान्वित हो रहे हैं। इस कार्यक्रम में डीएफओ अभिषेक कुमार, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, सिविल सर्जन डॉ. राजू कच्छप समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें