ग्रामीण स्वास्थ्य व पोषण कार्यक्रम के तहत एएनएम व सीएचओ का प्रशिक्षण

 


जागता झारखंड दुमका ब्यूरो गोपीकान्दर । ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम के तहत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकान्दर में एएनएम और सीएचओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने की।

प्रशिक्षण के दौरान सिनी संस्था के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक राजेश मिश्रा और जिला प्रतिनिधि मनोज कुमार ने मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उपायों के साथ-साथ गैर-संचारी रोगों की रोकथाम एवं बचाव पर विस्तार से जानकारी दी। प्रतिभागियों को प्रजनन स्वास्थ्य, गर्भधारण से बचाव और जटिल गर्भावस्था के दौरान देखभाल संबंधी पहलुओं पर भी प्रशिक्षित किया गया।इस अवसर पर सिनी संस्था के मंजीत कुमार, रंजीत कुमार मंडल, सुलेखा खातून, इग्नोसिस, बालिका हेंब्रम सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। प्रशिक्षण के माध्यम से स्वास्थ्यकर्मियों को ग्रामीण स्तर पर प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।

Post a Comment

और नया पुराने