बांसकानदरी ने जीता दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल

 


जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा (दुमका):-

शिकारिपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। फाइनल मैच बांसकानदरी की टीम और बनाम यंग वेंगल कोलपाड़ा (बांकिजोड़) के बीच खेला गया। कड़े संघर्ष के बाद बांसकानदरी की टीम ने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की।


विजेता टीम को पुरस्कारस्वरूप बड़ा खस्सी प्रदान किया गया, जबकि उपविजेता टीम को छोटा खस्सी देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रतियोगिता के सेमीफ़ाइनल तक पहुँचने वाली टीमों को यादगार स्वरूप बकरी देकर पुरस्कृत किया गया।


इस अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में समिति के सदस्यगण के साथ-साथ विशेष अतिथि के रूप में असीम कुमार मंडल, मुखिया परमेश्वर मरांडी तथा दाविद टुडु उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के साथ ही ग्रामीण स्तर पर प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में ऐसी प्रतियोगिताओं की महत्ता पर बल दिया।

Post a Comment

और नया पुराने