झामुमो जिला समिति की बैठक, संगठन सुदृढ़ीकरण पर जोर

 



सूर्य हांसदा मामले पर विधायक बसंत सोरेन ने कहा कौन है सूर्य हांसदा 



जागता झारखंड जिला ब्यूरो दुमका। एलआईसी कॉलोनी स्थित सिटी गार्डन में बुधवार को झामुमो जिला समिति की एकदिवसीय बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवकुमार बास्की ने की। इस अवसर पर दुमका के विधायक बसंत सोरेन एवं जामा की विधायिका डॉ. लुईस मरांडी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

बैठक में मुख्य रूप से झारखंड राज्य निर्माता और हम सबके प्रेरणास्रोत, परम आदरणीय दिशोम गुरु स्व. शिबू सोरेन की अंतिम जोहार यात्रा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। नेताओं ने कहा कि अंतिम जोहार यात्रा जिले के प्रत्येक पंचायत तक पहुंचे और गुरुजी के जीवन संघर्ष व आदर्श की गाथा घर-घर तक पहुंचाई जाए।साथ ही संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने और बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति पर भी विचार-विमर्श हुआ। निर्देश दिया गया कि केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार बीएलए की नियुक्ति पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से की जाए तथा इसमें महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो। वक्ताओं ने कहा कि महिला शक्ति की सक्रियता से संगठन की जड़ें और गहरी होंगी।बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि इस पहल से न केवल संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी बल्कि स्वर्गीय दिशोम गुरु की विरासत को जन-जन तक पहुंचाना भी संभव होगा। बैठक जिला समिति की सक्रियता बढ़ाने और बूथ स्तर से संगठन को और सशक्त करने के संकल्प के साथ सम्पन्न हुई। सूर्य हांसदा मामले पर रविन्द्र नाथ के बयान पर सवालो का विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि कौन है सूर्य हांसदा मैं नहीं जानता सीबीआई जांच को लेकर कहा इसके बारे में कुछ नहीं कहुंगा भाजपा के नेता होंगे भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं है बेवजह हवा देना भाजपा का काम है।

Post a Comment

और नया पुराने