प्रखंड कार्यालय परिसर में सरकार की जनविरोधी और आदिवासी विरोधी नीतियों के खिलाफ उग्र आक्रोश प्रदर्शन

 




जागता झारखंड दुमका ब्यूरो।भाजपा दुमका नगर, सदर एवं गांदो मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आज दुमका प्रखंड कार्यालय परिसर में सरकार की जनविरोधी और आदिवासी विरोधी नीतियों के खिलाफ उग्र आक्रोश प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व गांदो मंडल अध्यक्ष गणपति पाल ने किया।

प्रदर्शन में बतौर प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निवास मंडल एवं जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बिट्टू शामिल हुए। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और चेतावनी दी कि यदि आदिवासी समाज के अधिकार और अस्मिता की रक्षा नहीं की गई तो भाजपा सड़क से सदन तक आंदोलन तेज करेगी।

प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा आदिवासी नेता स्व. सूर्या नारायण हांसदा की फर्जी इनकाउंटर की घटना रही। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि झामुमो सरकार की शह पर निर्दोष आदिवासी बेटे की हत्या की गई और अब मामले को दबाने की साजिश हो रही है। भाजपा ने स्पष्ट कहा कि इस घटना की सीबीआई जांच के बिना न्याय संभव नहीं।


इसी के साथ नगड़ी में आदिवासियों की खेती योग्य जमीन पर जबरन रिम्स-2 निर्माण को भी भाजपा ने आदिवासियों की अस्मिता पर हमला करार दिया। नेताओं ने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार आदिवासी अस्मिता की रक्षा के नाम पर सत्ता में आई और अब आदिवासियों की जमीन छीन रही है। भाजपा कार्यकर्ता कभी भी आदिवासियों की खेती योग्य भूमि पर बुलडोज़र चलने नहीं देंगे।प्रदर्शन के उपरांत भाजपा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को राज्यपाल महोदय के नाम एक ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो झामुमो सरकार को आदिवासी समाज और भाजपा कार्यकर्ताओं के उग्र जनविरोध का सामना करना पड़ेगा।

इस अवसर पर जिला महामंत्री पवन केसरी,गुंजन मरांडी,दीपक स्वर्णकार,नवल किस्कू,दीप्तांशु कोचगवे,सुजीत यदुवंशी,ओम केसरी,जवाहर मिश्रा,दिनेश सिंह,श्रीधर दास,मनीष कुमार,कृष्ण मुरारी,सुमन,रूपलाल राय,मृणाल मिश्रा,राम अवतार भालोठिया,अमन राज,ममता शाह,महेंद्र राय,अरविंद दुबे,इंदु भंडारी,शंकर तिवारी,सुरेश राम,देव राय,बीरबल सिंह,दीपाली मंडल,रानी सिंह,कुश पाल सहित अन्य बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे और संकल्प लिया कि अब आदिवासी अस्मिता पर आघात करने वाली हेमंत सरकार को चैन से सत्ता में नहीं बैठने दिया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने