प्लस टू हाई स्कूल नोनीहाट में अभिभावक-शिक्षक बैठक, 75% उपस्थिति अनिवार्य

  




जागता झारखंड दुमका ब्यूरो।नोनीहाट स्थित प्लस टू हाई स्कूल में गुरुवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाचार्य प्रमोद रजक ने की, जबकि संचालन शिक्षक भास्कर मिश्रा ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जामा विधायक डॉ. लुईस मरांडी शामिल हुईं। विद्यालय पहुंचने पर छात्राओं ने पारंपरिक स्वागत और संथाली नृत्य प्रस्तुत कर अतिथि का अभिनंदन किया।अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार अब सभी विद्यार्थियों के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी। निर्धारित उपस्थिति पूरी न होने पर उन्हें पंजीकरण के समय आवेदन की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की।

डॉ. मरांडी ने अभिभावकों से शिक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह करते हुए कहा कि बच्चे तभी उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ सकते हैं, जब वे नियमित विद्यालय आएंगे। साथ ही उन्होंने विद्यालय में भवन की कमी, शौचालय और पेयजल सुविधा जैसी समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

बैठक में पंचायत प्रतिनिधि स्नेहलता किस्कू हेंब्रम, राजमुनी देवी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गुरु टुडू, सदस्य पंकज कुंवर, युवा समाजसेवी अभय सिंह सहित विद्यालय परिवार और बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। युवा समाजसेवी अभय सिंह ने विद्यालय की गतिविधियों की सराहना करते हुए शिक्षकों का आभार जताया और अभिभावकों से बच्चों को रोजाना विद्यालय भेजने का अनुरोध किया।

Post a Comment

और नया पुराने