जागता झारखंड संवाददाता सैयद रियाज अहमद भागलपुर बिहार
भागलपुर महिला एवं बाल विकास निगम के मिशन शक्ति योजना के तहत चयनित छह अभ्यर्थियों को जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के कर कमलों से विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले में रितु कुमारी, पिता- फ़ौदारी राजक, मोहिउद्दीनपुर, जगदीशपुर को बहुउद्देशीय कर्मी के पद के लिए, राजकुमार, पिता- विजय दास, मिर्जानहाट को डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए, पवन कुमार शर्मा, पिता- गोपाल कृष्ण शर्मा, मिर्जानहाट को लेखा सहायक के पद के लिए, अभिषेक सुमन, पिता- जयप्रकाश पंडित शिसया, कटिहार को वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ पद के लिए, मोना कुमारी, पिता- नंद किशोर शाह, राजगुरु, तारापुर को केंद्र प्रशासक के पद के लिए, संजीव कुमार भारतीय, पिता- मनोज कुमार मंडल, सामुखिया मोड़, बांका को कंप्यूटर ज्ञानयुक्त कार्यालय सहायक के पद के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, डीपीओ आईसीडीएस श्रीमती अनुपमा कुमारी सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें