दुमका स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और प्रदूषण पर डीआरएम का निरीक्षण, मदनपुर में नया डंपिंग यार्ड बनाने की तैयारी

 


जागता झारखंड दुमका ब्यूरो। 


दुमका रेलवे स्टेशन और कोयला डंपिंग यार्ड का बुधवार को आसानसोल मंडल की डीआरएम विनिता श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म पर यात्री सुविधाओं और स्वच्छता व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। स्थानीय लोगों एवं यात्रियों की शिकायतों पर ध्यान देते हुए उन्होंने कहा कि कोयला डंपिंग यार्ड से उठने वाली धूल और प्रदूषण एक गंभीर समस्या है, जिसका समाधान रेलवे स्तर पर ठोस कदम उठाकर किया जाएगा। उन्होंने कहा है की प्रदूषण नियंत्रण के उपाय शुरू किए जाएंगे ताकि यात्रियों और नजदीकी आबादी को राहत मिल सके।डीआरएम ने बताया कि आगामी एक वर्ष के भीतर मदनपुर हाल्ट में नया कोयला डंपिंग यार्ड तैयार कर लिया जाएगा। इससे दुमका स्टेशन पर दबाव कम होगा और प्रदूषण की समस्या में भी काफी हद तक कमी आएगी। उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए भी रेलवे काम करेगा। निरीक्षण के दौरान स्थानीय रेल अधिकारियों ने भी उन्हें स्टेशन से जुड़े विभिन्न मुद्दों की जानकारी दी और तत्काल सुधार की मांग रखी। डीआरएम ने भरोसा दिलाया कि समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने