जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा (गुमला) : घाघरा प्रखंड के कुहीपाट जामटोली निवासी एवं वर्तमान में गुवा स्थित जैप-9 में पदस्थापित हवलदार बरगी उरांव की मंगलवार को राइफल साफ करने के क्रम में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, वे अपने बैरेक में इंसास राइफल की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक ट्रिगर दब जाने से गोली चल पड़ी, जो उनके सिर में जाकर लगी। गंभीर अवस्था में उन्हें त्वरित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुवा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन गुवा पहुंचे और शव को लेकर गांव वापस आए। बुधवार को सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में कुहीपाट जामटोली में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों की आंखें नम हो उठीं और गमगीन माहौल में विदाई दी गई।
मृतक की पत्नी चामीन उराइन ने बताया कि 3 सितंबर को कर्मा पूजा के अवसर पर बरगी उरांव गांव आए थे और 7 सितंबर को पुनः ड्यूटी पर लौट गए थे। पत्नी ने बताया कि सोमवार रात 10 बजे तक दोनों की बातचीत हुई थी। मंगलवार की रात करीब 8 बजे परिजनों को हादसे की सूचना मिली कि वे घायल हैं, लेकिन मौके पर पहुंचने पर सच्चाई सामने आई कि उनका निधन हो चुका है। जवान की असामयिक मौत से गांव और परिवार में मातम पसरा हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें