पोषण माह पर सिमडेगा में 150 परिवारों को मिला राहत राशन

जागता झारखण्ड सिमडेगा


:पोषण माह के अवसर पर सिमडेगा जिले में संस्था छोटानागपुर कल्याण निकेतन ने इंडिया रूरल अपलिफ्टमेंट इनीशिएटिव के तहत “कुपोषण मुक्त भारत” अभियान को आगे बढ़ाने की दिशा में सराहनीय पहल की। इस अभियान के तहत मेरमदेगा एवं टुकुपानी पंचायत के चार आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों के 150 परिवारों को राहत राशन वितरित किया गया। इस कदम का उद्देश्य बच्चों को उचित पोषण उपलब्ध कराना और कुपोषण की गंभीर समस्या से निपटना था।कार्यक्रम में माता समिति की विशेष भूमिका रही, जहां माताओं ने अपने बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी अनुभव साझा किए। उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों से नियमित जुड़ने और वहां मिलने वाली सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। यह संवाद न केवल माताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि समुदाय में पोषण के महत्व पर भी सकारात्मक संदेश फैलाने का अवसर साबित हुआ। राहत वितरण के दौरान संस्था की सचिव प्रियंका सिन्हा, जिला समन्वयक रोहित कुमार, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर हेमंत राम, पंचायत प्रमुख शकुंतला सिंह, पंचायत कोऑर्डिनेटर शांति देवी सहित मुन्नी कुमारी, राखी देवी, रिंकी देवी, निरोध रुक्मिणी देवी, स्क्लोस्टिका, अशोक और वालंटियर अमित, गुलाब, सीता देवी, ओकलिना आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस पहल का लाभ सिर्फ कुपोषित बच्चों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पूरे समुदाय में पोषण और स्वास्थ्य जागरूकता की नई दिशा मिली। संस्था का संकल्प है कि आने वाले समय में ऐसी गतिविधियों को और विस्तार दिया जाएगा, ताकि सिमडेगा जिला कुपोषण मुक्त मॉडल के रूप में स्थापित हो सके।

Post a Comment

और नया पुराने