शैलपुत्री फाउंडेशन ललित उरांव मेमोरियल स्कूल भरनो ने मनाया अपना 18वां स्थापना दिवस सह माता पिता सम्मान समारोह।

 


जागता झारखंड भरनो(गुमला) :  शैलपुत्री फाउंडेशन ललित उरांव मेमोरियल स्कूल भरनो में बड़े ही धूम धाम के साथ अपना 18वां स्थापना दिवस सह माता पिता सम्मान समारोह मनाया गया।इस मौके पर प्रखंड प्रमुख पारस नाथ उरांव ने कहा की आज के समय में सभी को पढ़ना ही है,भरनो में शैलपुत्री फाउंडेशन द्वारा बेहतर शिक्षा की सुविधा प्रदान किया जा रहा है,यंहा का रिजल्ट हर साल बेहतर होता आ रहा है,सचमुच शैलपुत्री फॉउंडेशन शिक्षा का अलख जगा रही है।उन्होने कहा की शैलपुत्री फाउंडेशन के विकास के लिए मेरी ओर से बहुत बहुत शुभकामनाएं है,उन्होने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही ने कहा की शैलपुत्री फॉउंडेशन शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति पर आधारित शिक्षा देकर अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रही है, इसके लिए स्कूल के निदेशक विनय केशरी को बहुत बहुत  बधाई।



कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम के बीच मना माता पिता सम्मान सह स्थापना दिवस :



 शैलपुत्री फाउंडेशन के बच्चो के द्वारा रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया,स्कूल के बच्चो द्बारा एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों,अभिभावको को बच्चो ने मन्त्र मुघ्त कर दिया, नन्हे मुन्हे बच्चो ने बहुत ही सुंदर प्रोग्राम किया। 



अतिथियों ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन: कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख पारश नाथ उरांव,बीजेपी अध्यक्ष शंकर साही,स्कूल के निदेशक विनय केशरी, आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।



मां के नाम एक पेड़ : शैलपुत्री फाउंडेशन ने अपने 18वे स्थापना दिवस पर उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों को मां के नाम एक पेड़ लगाने का संकल्प के साथ उन्हें उपहार में एक एक पेड़ देकर सम्मानित किया।इस मौके पर विनय कुमार केशरी,पीके सिंह,गुड़िया केशरी,विकास गुप्ता,दीप शिखा कुमारी,रुचि कुमारी,सुरेन्द्र साहू,बिमला कुजूर,अंजनी सिंह,प्रीति कुमारी,तन्नू परवीन,अनीता कुमारी,श्वेता कुमारी,राधिका कुमारी,संजीव कुमार सहित काफी संख्या में अभिभावक एवं स्कूली बच्चे मौजूद थे।











Post a Comment

और नया पुराने