हिसरी पंचायत भवन में विशेष ग्राम सभा आयोजित

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा


:
बुधवार को लोहरदगा जिले के हिसरी पंचायत भवन में पंचायत उन्नति सूचकांक के सत्यापन हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया रवि उरांव ने की।


सभा में जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि (DMFT) से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क, रोजगार और अन्य मूलभूत योजनाओं की स्थिति पर अपने विचार रखे। ग्राम सभा में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों तक पारदर्शिता के साथ पहुंचे।

अध्यक्ष रवि उरांव ने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक से पंचायत के विकास की वास्तविक तस्वीर सामने आती है और इसके आधार पर आगे की कार्ययोजना तैयार की जाती है। उन्होंने कहा कि DMFT योजनाएं ग्रामीण इलाकों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं।

ग्राम सभा के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विकास कार्यों में जनभागीदारी को और मजबूत किया जाएगा तथा नियमित निगरानी की जाएगी, ताकि योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंच सके। साथ ही, DMFT से संबंधित विभिन्न योजनाओं को ग्राम सभा से अनुमोदन प्रदान किया गया।

मौके पर वार्ड सदस्य अज़हरउद्दीन, जुमेरा खातून, मीर मतेहुल, निभा उरांव, पंचायत सचिव अजय कुमार, रोजगार सेवक प्रीति कुमारी, मोबिलाइजर मीर वलीउल्लाह, पंचायत सहायक रामधन साहू, रेखा कुमारी, VLE जफीर अंसारी, आंगनबाड़ी सेविका नन्ही परवीन, हुस्न आरा, सुनीता ख़ाखा, प्रतिमा उरांव, सामाजिक कार्यकर्ता शेख सादिक, मो. आजम, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो. अरशद अयूब, मीर यासीन, इसरार अहमद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने