कैटेगरी-2 बालूघाटों के समूह के नीलामी के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने हेतु बैठक आयोजित

जागता झारखंड दुमका ब्यूरो


: समाहरणालय सभागार में दुमका जिला के कैटेगरी-2 बालूघाटों के समूह के नीलामी के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने हेतु बैठक आयोजित की गयी।दुमका जिला के कैटेगरी-2 बालूघाटों के समूह के नीलामी हेतु इस प्री बिड मीटिंग में इक्षुक व्यक्ति,कंपनी द्वारा भाग लिया गया।जिला स्तरीय कमिटी के सदस्यों के द्वारा तकनीकी बिंदुओं एवं ई निविदा के संबंध में जानकारी दी गयी।पीपीटी के माध्यम से उपस्थित लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी साथ ही अवस्थित बालू घाटों को गूगल मैप के माध्यम से दिखाया गया।

जानकारी दी गयी कि निविदा दस्तावेज डाउनलोड प्रारम्भ करने की तिथि- 01.09.2025 है।अग्रधन राशि जमा तथा निविदा दस्तावेज अपलोड करने की प्रारम्भिक एवं अंतिम तिथि-02.09.2025, 10:00 एएम से 12.09.2025, 4:00 पीएम है।तकनीकी निविदा की जिला स्तरीय समिति द्वारा जांच / मूल्यांकन कर सफल निविदादाताओं की सूची सिस्टम में अपलोड करने तथा प्रारम्भिक वित्तीय प्रस्ताव के मूल्यांकन की तिथि- 15.09.2025, 5:00 पीएम है। ई-निलामी प्रारम्भ एवं समाप्ति होने की तिथि एवं समय-20.09.2025 को 10:00 बजे पूर्वाहन से 6:00 बजे अपराहन तक होगा।

Post a Comment

और नया पुराने