गोबिंदपुर गांव के युवक की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप

 




जागता झारखंड संवाददाता रानीश्वर दुमका।

उप राजधानी दुमका के अन्तर्गत रानीश्वर थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर गांव में शुक्रवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान विजय वागती (आयु लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है।  


मृतक के परिजनों के अनुसार घटना सुबह करीब 10:45 बजे की है, जब विजय ने घर के एक कमरे का दरवाजा बंद कर गमछे से पंखे के सहारे फांसी लगा ली। घटना की सूचना मृतक के भाई माधव वागती को उनके पिता गौर वागती ने फोन के जरिए दी। जानकारी मिलते ही माधव घर पहुंचे तो देखा कि ग्रामीण दरवाजा तोड़कर विजय को नीचे उतार चुके थे। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।  


परिजनों ने आरोप लगाया है कि विजय को उसकी पत्नी जयश्री वागती और सास-षाडू वागती द्वारा निरंतर प्रताड़ित किया जा रहा था। दो दिन पहले भी विवाद हुआ था, जिसमें परिजनों के अनुसार ससुर जालन वागती और अन्य ने मारपीट की धमकी दी थी। परिवार का कहना है कि इसी प्रताड़ना के चलते विजय ने यह कदम उठाया।  


घटना की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

और नया पुराने