श्रावणी मेले की पूर्व संध्या पर बासुकीनाथ में भव्य महाआरती का आयोजन

 


बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला समापन की पूर्व संध्या पर भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। शिव गंगा सरोवर के पावन तट पर आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में बनारस से आए पुरोहितों ने काशी की तर्ज पर माँ गंगा की आराधना की। पंडितों के मंत्रोच्चारण और दीपों की जगमगाहट से वातावरण भक्तिमय हो उठा।


जागता झारखंड दुमका ब्यूरो।जिला प्रशासन ने आयोजन को विशेष रूप से भव्य बनाने के लिए शिव गंगा परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा और रंग-बिरंगे फूलों से सजाया था। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। आरती के दौरान हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जो ‘हर हर गंगे’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारे लगा रही थी। श्रद्धालु शिव और गंगा से समृद्धि, सुख-शांति की कामना कर रहे थे। महाआरती का यह दिव्य दृश्य श्रद्धालुजन के लिए अविस्मरणीय बन गया।

Post a Comment

और नया पुराने