जागता झारखंड दुमका ब्यूरो।काठीकुंड प्रखंड के एटीआईसी केंद्र में आज डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए सर्वेयर और सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं जिला मास्टर ट्रेनर डायमंड राज कुणाल मंडल ने की।प्रशिक्षण के दौरान सर्वेयरों को ऑनलाइन डीसीएस ऐप के माध्यम से गांव के प्रत्येक प्लॉट का डिजिटल सर्वेक्षण करने की विधि विस्तार से बताई गई। उन्हें समझाया गया कि किस प्रकार वे मौके पर जाकर प्लॉट की सटीक जानकारी ऐप में दर्ज करेंगे। साथ ही, सुपरवाइजरों को यह भी निर्देश दिए गए कि वे सर्वे किए गए प्लॉटों को कैसे जांचकर स्वीकृत या अस्वीकृत करेंगे।
कार्यक्रम में काठीकुंड प्रखंड के विभिन्न वीएलडब्ल्यू एवं कृषक मित्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य डिजिटल माध्यम से कृषि भूमि के सटीक आंकड़े तैयार करना और सर्वे प्रक्रिया को पारदर्शी एवं प्रभावी बनाना है।
एक टिप्पणी भेजें