जागता झारखंड दुमका ब्यूरो।झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर है और वे ब्रेन डेड हो चुके हैं, केवल उनका शरीर काम कर रहा है। उनका इलाज नयी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा है, जहाँ ब्रेन के वरिष्ठ चिकित्सक देखरेख कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने यह जानकारी दी है और कहा कि अमेरिकी विशेषज्ञों से भी सलाह ली जा रही है; रिपोर्ट अमेरिका भेजी गई है और रविवार को उस पर काम होगा। इसके बावजूद, डॉक्टर उनकी रिकवरी की संभावना को लेकर आशावाद बनाए हुए हैं। रामदास सोरेन को जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित आवास पर बाथरूम में गिरने के बाद ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके कारण उन्हें तुरंत दिल्ली रेफर किया गया था। वे वर्तमान में वेंटिलेटर पर हैं और उनकी निगरानी के लिए डॉक्टरों का बोर्ड दिन में दो बार उनकी स्थिति की समीक्षा कर रहा है. साथ ही, डॉ. इरफान अंसारी ने ईवीएम में छेड़छाड़ की संभावनाओं पर राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन भी किया है और झारखंड के दिवंगत नेता शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग की है.
एक टिप्पणी भेजें