स्नातकोत्तर संताली विभाग में बिदा़ जोहार सेमलेत् विदाई समारोह आयोजित

 


जागता झारखंड दुमका ब्यूरो: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के स्नातकोत्तर संताली विभाग में शुक्रवार को “बिदा़ जोहार सेमलेत्” नामक भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सत्र 2023-25 के चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने स्नेहपूर्ण विदाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. जैनेंद्र यादव ने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता के लिए हुनर, कौशल और निरंतर मेहनत पर बल देने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि सफलता केवल मंज़िल नहीं, एक बेहतर इंसान बनना भी जरूरी है।विशिष्ट अतिथि एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. बिनय कुमार सिन्हा ने संयमित पढ़ाई, संगत और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों पर विशेष जोर दिया। समारोह में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, वहीं शोधार्थियों ने भी विचार साझा किए। मंच संचालन आनंद हेंब्रम और दिलीप टुडू ने किया। विभागाध्यक्ष डॉ. सुशील टुडू ने स्वागत भाषण, जबकि डॉ. अमित मुर्मू ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।विद्यार्थियों और प्राध्यापकों की सक्रिय सहभागिता से यह कार्यक्रम यादगार बन गया।

Post a Comment

और नया पुराने