डॉ जे एम इंटर कॉलेज प्राचार्य ने सचिव का नाम बैंक खाता से विलोपित करने का निर्देश दिया

 


जागता झारखंड दुमका ब्यूरो: दुमका जिले के काठीकुंड प्रखंड स्थित डॉ जे एम इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमरेंद्र झा ने इंडियन बैंक तिलाईटांड़ शाखा को पत्र लिखकर कॉलेज खाता से सचिव शिला कुमारी का नाम विलोपित करने का अनुरोध किया है। प्राचार्य ने बताया कि सचिव पर पूर्व में राशि गबन के आरोप लग चुके हैं, जिससे संस्था की छवि प्रभावित हुई थी। डॉ. झा ने कहा कि उनकी सेवा 1992 से निःस्वार्थ एवं निष्कलंक रही है तथा छात्र हित में सदैव कार्य करते रहे हैं। उन्होंने बैंक से अनुरोध किया कि सचिव के नाम को खाते से हटाया जाए, ताकि भविष्य में गड़बड़ी की कोई आशंका न रहे। 15 अगस्त के झंडोतोलन उपरांत प्रोफेसर अनीता कुमारी को वित्तीय कार्यों सहित संपूर्ण प्रभार सौंपा जाएगा। एक सप्ताह पूर्व ही उन्हें वित्त कार्यों से मुक्त कर अन्य दायित्व सौंपे जा चुके हैं। यह कदम कॉलेज की पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने