प्रदीप मंडल जागता झारखंड राजमहल संवाददाता: राजमहल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महासिंहपुर पंचायत के कटघर गांव से सावन महीना का अंतिम दिन शनिवार को शिव मंदिर प्रांगण से शिव भक्त के द्वारा बोल बम यात्रा निकाला गया महासिंहपुर पंचायत के विभिन्न गांव के श्रद्धालुओं ने डीजे बाजे के साथ नाचते, झूमते मंगलहाट नमामि गंगे घाट से जल उठाकर शिव मंदिर कटघर में जल अभिषेक किया गया हजारों की संख्या में उपस्थित थे श्रद्धालु
सावन महीना का अंतिम दिन निकाला गया बोल बम यात्रा
Jagta Jharkhand
0
एक टिप्पणी भेजें