जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा (दुमका):- दुमका जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भुक्तानडीह गांव के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में भुक्तानडीह निवासी बरिश सोरेन उम्र लगभग 70 वर्ष को दायां पैर पूरी तरह से टूट गया है। टक्कर बाइक सवार सुमित किस्कू उम्र लगभग 35 वर्ष ने मारी, जो कि खाद्य सामग्री लेने शिकारीपाड़ा गए थे और वहां से लौटते वक्त यह हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और मोड़ पर अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण सुमित सीधे बरिश से जा टकराए। घटना की सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) शिकारीपाड़ा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। बरिश की हालत गंभीर बताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। ग्रामीणों ने तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो।
एक टिप्पणी भेजें