जागता झारखंड संवाददाता,शहादत अली नारायणपुर (जामताड़ा) नारायणपुर प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मुरली यादव के स्थानांतरण के अवसर पर भावभीन विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के सभी विभागीय कर्मचारी, थाना प्रभारी मुराद हसन, जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह के दौरान वक्ताओं ने बीडीओ मुरली यादव की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में प्रखंड में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं, जिनका लाभ आम जनता को मिला है। लोगों ने कहा कि बीडीओ ने लगभग दो वर्षों तक प्रखंड में सेवा दी और अपने व्यवहार, समर्पण तथा विकासपरक दृष्टिकोण से लोगों का दिल जीता। उनकी सेवाएं प्रखंडवासियों के लिए लंबे समय तक यादगार रहेंगी। इस मौके पर उन्हें अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राघवेंद्र नारायण ने किया। पूरे समारोह के दौरान माहौल भावुक रहा, और अंत में सभी ने बीडीओ मुरली यादव के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।समारोह में सीओ-सह-प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता, सलीम अंसारी, रूपेश यादव, सरफराज मिर्जा, उदय ओझा, महफूज आलम, सरफुद्दीन अंसारी, दलगोविंद रजक,शहबान अंसारी, सुल्तान अंसारी,रियाज अहमद,मनताज अंसारी,अब्दुल कयूम,कमरुद्दीन अंसारी,शाहबाज अंसारी,दीपक सिन्हा, बीपीओ समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम ने एक बार फिर यह साबित किया कि जब अधिकारी अपने कार्य से जनता के दिल में स्थान बनाते हैं,तो विदाई भी एक स्मरणीय और सम्मानजनक समारोह में बदल जाती है।
नारायणपुर में बीडीओ मुरली यादव को दी गई भावभीनी विदाई, विकास कार्यों के लिए जताया आभार।
Jagta jharkhand
0
एक टिप्पणी भेजें