बैंक अधिकारी ग्राहकों से बेहतर व्यवहार करें
एमएसएमई में अनुसूचित जनजाति के युवाओं को मिले आसान ऋण
जिला विकास समन्वय और अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में सांसद ने पदाधिकारियों को दिए निर्देश
जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा:
सांसद, लोहरदगा लोकसभा संसदीय क्षेत्र की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला विकास समन्वय और अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक जिला परिषर सभाकक्ष, लोहरदगा में आयोजित हुई।
बैठक में सांसद द्वारा बीते बैठक में दिये गये निदेशों के अनुपालन की समीक्षा की और लंबित मामलों पर आवश्यक निदेश दिये गये। साथ ही, विभागवार भी कार्यों की समीक्षा की गई।
सांसद द्वारा कुडू-घाघरा पथ में लंबित कार्यों में गति लाते हुए कार्यपूर्ण करने का निर्देश दिया गया। हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज को पाखर खनन क्षेत्र के मुख्य पथ में गड्ढों को भरे जाने और पीसीसी पथ निर्माण संबंधित निर्देश दिया गया। साथ ही, प्रभावित क्षेत्र में पेयजल, शिक्षा व स्वास्थ्य की स्थिति सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया।
खेल पदाधिकारी को पर्यटन क्षेत्रों को इको फ्रेंडली बनाये जाने का निर्देश दिया गया।
अग्रणी बैंक प्रबंधक को एमएसएमई क्षेत्र में जिला के अनुसूचित जनजाति को आसान प्रक्रिया के तहत ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही, बैंक पदाधिकारियों को ग्राहकों से उचित व्यवहार संबंधी कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया गया।
शिक्षा विभाग को विद्यालयों में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सौ प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमण्डल को अजय उद्यान से एचडीएफसी बैंक तक मुख्य पथ में तोड़े गये डिवाडर के कारण खराब हुए मुख्य पथ की मरम्मति दशहरा-2025 से पूर्व कराने के निर्देश दिये गये।
विधायक प्रतिनिधि नीशीथ जायसवाल द्वारा बताया गया कि चरहू-मेरले पथ का शिलान्यास जो डॉ रामेश्वर उरांव, विधायक, लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र का शिलान्यास पूर्व में किया गया है उस पथ का निर्माण कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हुआ है। इस संबंध में पथ का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ कराने का निर्देश ग्रामीण कार्य विभाग को दिया गया।
कुडू में कई वर्ष पूर्व बने सामुदायिक भवन के संबंध में आवश्यक जांच कराने का निर्णय बैठक में किया गया।
जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी द्वारा सलगी लालू टोला में एएनएम की उपलब्धता सुनिश्चित करने की शिकायत पर सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश सांसद द्वारा दिये गये।
विधायक प्रतिनिधि द्वारा किस्को-खरकी-कोचागांव पथ में गार्डवाल बनाये जाने का प्रस्ताव रखा गया। साथ ही चंदलासो के कोकर में हाथियों के कारण ग्रामीणों को हो रहे परेशानी से अवगत कराया गया।
सांसद द्वारा मनरेगा अंतर्गत पेशरार में नाशपाती की योजना की जांच कराने का निदेश दिया गया।
बैठक में सांसद द्वारा देवदरिया में स्वास्थ्य भवन, सदर अस्पताल में दंत चिकित्सक की कमी, रात में सदर अस्पताल परिसर में अवस्थित दवाई की दुकान चालू रखने, पलमी में स्वास्थ्य केंद्र में स्कूल का संचालन, बाल श्रम रोकने के लिए अभियान चलाये जाने, सेन्हा छोटी मस्जिद के पास लाईट की व्यवस्था, विद्युत विभाग के आरडीएसएस की योजना में रैयतों के भुगतान, भूमि संरक्षण के उपकरणों में आ रही शिकायत, लघु सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित चेकडैम की मरम्मति की आवश्यकताओं, समेत कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश विभाग के पदाधिकरियों को दिये गये। कृषि विभाग के बीज वितरण व उर्वरक की उपलब्धता पर चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिये गये।
बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा-भौंरा तक खराब पथ, लावागाईं में दक्षिणी कोयल नदी में चेकडैम की आवश्यकता, जीमा स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों से दुर्व्यहार, बारिश में घर गिरने समेत अन्य बिदुंओं पर चर्चा की गई और आवश्यक प्रस्ताव अध्यक्ष के समक्ष रखे गये। बैठक में सदस्यों द्वारा विभिन्न अपनी मांगों व प्रस्ताव से अध्यक्ष को अवगत कराया गया।
बैठक की शुरूआत में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त और वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा सांसद का स्वागत किया गया।
बैठक में उपायुक्त डॉ ताराचंद, पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिवजी, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, वन प्रमण्डल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, माननीय सांसद के निजी सचिव आलोक साहू, सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद, सदस्य जफर उल्लाह खान, सलीम अंसारी, डॉ सिस्टर आईलीन, मनोज सोन तिर्की, सभी प्रखण्ड प्रमुख, फुलदेव उरांव, रामचरण राम, विभिन्न पंचायतों के मुखियागण आदि उपस्थित थे।






एक टिप्पणी भेजें